संदेश

दोस्तो दुनिया मे कोई चीज अपने लिए नही होती है। जैसे तलाब खुद अपना पानी नही पिता है। मधुमक्खी खुद अपना शहद नही खाती है। इसलिए दोस्तो दुसरो के लिए जीना ही असली जिन्दगी है। दोस्तो खुद को तब ही जलाया करो जब जलाने की जरूरत हो। इन्सान कभी गलत नही होता है उसका वक्त गलत होता है  लोग फिर भी इन्सान को गलत कहते है। जैसे पतंग अपने आप कभी नही कटती है कटती तो डोर है फिर भी लोग कहते है की पतंग कट गई इसलिए दोस्तो मे तो यह कहता हु की इन्सान जैसा इस दुनिया मे आता है वैसे ही सब आते है चाहे वह काला हो या गोरा अमीर हो या गरीब। लोग कहते है की इन्सान को वक्त और हालात सब कुछ बना देता है । किसी का का वक्त खराब हो तो इन्सान खराब हो जाता है  अगर वक्त अच्छा हो तो इन्सान अच्छा हो जाता है । फिर भी दोस्तो आपको अल्ला या ईश्वर ने आपको दिल और साथ मे दिमाग दिया है। जब आप दिल और दिमाग से चलने लग जाओगे तब आप सफलता की और अपने आप बढने लग जाऔगे  अगर दोस्तो अच्छा सोचो ओर जीवन जीवो। जीना है तो ऐसे जीवो अपने से नीचे वाले को देखकर और आगे बढना है तो अपने से ऊपर वाले को देखकर । अगर ख्वाहिश ज्यादा है तो उसे मारना सीख
हाल की पोस्ट